अल्मोड़ा अर्बन बैंक ने 5 क्षय रोगियों को लिया गोद, पौष्टिक आहार किट किए वितरित

editor1
1 Min Read

Almora Urban Bank adopted 5 tuberculosis patients, distributed nutritious food kits

अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2022- अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नि-क्षय मित्र बनते हुए 5 टीबी रोगियों को 1 वर्ष की अवधि के लिए गोद लिया।

शुक्रवार को बैंक के प्रधान कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के प्रबन्ध निदेशक / सीईओ पीसी तिवारी ने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार की किट वितरित किये।

श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान में बैंक द्वारा आगे भी सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। बैंक के इस सामाजिक योगदान के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बैंक के योगदान को सराहा गया।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्राशु डेनियल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम भट्ट, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनन्द सिंह मेहता, बैंक के सहायक महाप्रबन्धक गोपाल सिंह कड़ाकोटी, सहायक प्रबन्धक दीपक सिंह बिष्ट एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।