खेती की रामलीला:: ताड़का के जीवंत अभिनय ने मचाया कौतुहल

editor1
1 Min Read


Kheti Ki Ramlila:: Tadka’s lively acting created curiosity

खेती/पनुवानौला, 29 अक्टूबर 2022- रामलीला कमेटी खेती द्वारा संचालित रामलीला मंचन के दूसरे दिन ताड़का के जीवंत अभिनय ने दर्शकों का मन मोह लिया।

new-modern

Kheti Ki Ramlila:: Tadka's lively acting created curiosity

Kheti Ki Ramlila:: Tadka’s lively acting created curiosity


द्वितीय दिवस की रामलीला का मुख्य अभिनय हलिया द्वारा महाराज जनक जी के साथ हल जोतना तथा रुधिर के घड़े से सीता जन्म के साथ शुरू हुआ जिसमें जनक की भूमिका में नवीन उप्रेती,सातानंद हरीश जोशी,हलिया मनोज (मन्नू) बैलों की जोड़ी निखिल और हर्षित,सीता आदि पांडेय,राम की भूमिका में अमित पांडेय,लक्ष्मण शुभम् उप्रेती, ताड़का भुवन पांडेय, सुबाहु मारीच के पात्र विजय जोशी व धीरज उप्रेती,दशरथ तारा चंद्र उप्रेती व अन्य पात्र के साथ कमेटी के अध्यक्ष भास्कर पांडेय जी कोषाध्यक्ष कैलाश उप्रेती ,व्यवस्थापक कमल उप्रेती ,प्रमोद उप्रेती अनिल उप्रेती , करन पाठक , हेम जोशी,शैलेंद्र पाठक ,विनोद पाठक चंद्रकांत उप्रेती,दीप उप्रेती, चंद्र शेखर पाठक, हरमोनियम पर श्रीनिवास पाठक तबले में नमन बोरा आदि समस्त ग्रामवासियों के युवाओं का सहयोग रहा।

अल्मोड़ा के लिए खुशखबरी सीवर लाइन के दूसरे चरण का काम शुरु@uttra news


दूसरे दिन के मंचन के मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ निदेशक डॉ ललित मोहन उप्रेती रहे।