Breaking- उत्तराखंड में यहां बनाई जा रही थी नकली दवाएं

editor1
1 Min Read

देहरादून। प्रशासन ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना लाइसेंस के नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा जिसमें हिमाचल की एक कंपनी के नाम पर बड़ी मात्रा में एंटीबॉयोटिक, मल्टी विटामिन एवं कई अन्य प्रकार के साल्ट की नकली दवाएं बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। नकली दवाओं के साथ कच्चा माल, रेपर समेत दवा बनाने के लिए चालू हालत में रखी मशीन बरामद की गई है। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया।

new-modern

दरअसल रूड़की में ड्रग विभाग, ड्रग विभाग की विजीलेंस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर में एक अवैध रूप से चल रही नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने एसडीएम की मौजूदगी में चालू हालत में मिली दवा बनाने की मशीन एवं फैक्ट्री को सील कर दिया है। साथ ही भगवानपुर थाने में आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।