Good news- रिटायर हो चुके बुजुर्गों को फिर नौकरी देगा रेलवे

दिल्ली। भारतीय रेलवे में सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अपने सभी मंडलों में गति शक्ति यूनिट…

दिल्ली। भारतीय रेलवे में सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अपने सभी मंडलों में गति शक्ति यूनिट (जीएसयू) के गठन का फैसला किया है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से गति शक्ति परियोजना का ऐलान किया था।

रेलवे की इस जीएसयू यूनिट के तहत ही रिटायर सुपरवाइजरों की भर्ती होगी। इन सभी को तय होने वाले मानदेय पर भुगतान किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इन रिटायर सुपरवाइजरों के अनुभवों के जरिए रेलवे अपने लंबित मामलों का समय पर निस्तारण कराएगा।