इसे कहते हैं हत्यारी व्यवस्था व मूक मशीनरी, बस के फर्स पर बने सुराख में गिर टायर की चपेट में आ गया मासूम

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

डेस्क:- समाचार की दृष्टि से भी इस दर्दनाक हादसे की सूचना दे पाना संभव नहीं है, लापरवाही की इंतिहा बनी एक घटना में बस के फर्स पर बने सुराख से ओर मासूम बस के नीचे घुस गया जब तक बस रोकी जाती वह टायर की चपेट में आकर दम तोड़ चुका था |
पानीपत में हत्‍यारी व्‍यवस्‍था में यह दिन भी दिख गया। पांच साल का मासूम बस के अंदर बैठा था। बस का फर्श टूटा था। उसी सुराख से नीचे गिरकर वो टायर के नीचे कुचला गया।

new-modern

यह स्कूल बस थी इसी बस से 17 बच्चों को हर रोज परीक्षा केंद्र पर लाया और ले जाया जाता रहा। एक महीने से बस के टूटे फर्श पर जुगाड़ कर लकड़ी का टुकड़ा रखा था |

फर्श में मौत के इस सुराख की जानकारी प्रबंधन को भी थी |आरटीए ने भी बस पास करने में घोर लापरवाही बरती। जानकारी के अनुसार मासूम कार्तिक के दादा कृष्ण पाहूजा की ओर से जोध सचियार गुरुद्वारा में भोग डाला था। इसमें पानीपत से 40 सदस्य शामिल हुए थे। वे बाइकों व अन्य वाहनों से गुरुद्वारा गए थे। कार्तिक भी मां रजनी, भाई जतिन के साथ चाचा मनोज की बाइक से गुरुद्वारा पहुंचे। वहां से उन्हें घर लौटना था। मनोज ने उन्हें कहा कि धूप हो गई है, इसलिए वे बाइक पर बैठेंगे तो परेशान हो जाएगी। वे बस से चलें। इसके बाद ही दोनों बच्चे और उनकी मां बस में बैठ गए। मां रजनी बेटों के साथ वाली सीट पर बैठ थी।