दिल्ली सरकार ने पटाखों के उपयोग पर लिया यह निर्णय

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

दिल्ली। देश की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण व इस्तेमाल पर एक जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

new-modern

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा, ऐसे में इस वर्ष भी दीपावली पर पटाखों की गूंज नहीं सुनाई देगी।

मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध एक जनवरी तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।