Almora: नंदादेवी मेले (Nanda Devi fair)को लेकर एलआरसाह मार्ग में बदली यातायात व्यवस्था, दोपहिया वाहनों के लिए भी नए दिशानिर्देश

editor1
3 Min Read

new-modern

Almora: Traffic system changed in LRSah road regarding Nanda Devi fair

Nanda Devi fair अवधि यानि 1 सितंबर से 7 सितंबर तक एलआरसाह रोड पर चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे वहीं इस अवधि में प्रतिदिन सांय 4:30 बजे से दैनिक मेला समाप्ति तक शिखर होटल से सांई मंदिर तक दोपहिया वाहनों का आना जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।

अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2022-नन्दा देवी मेले(Nanda Devi fair) के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में SSP ALMORA ने आंशिक परिवर्तन किए हैं।

Almora: नंदादेवी मेले (Nanda Devi fair)को लेकर एलआरसाह मार्ग में बदली यातायात व्यवस्था, दोपहिया वाहनों के लिए भी नए दिशानिर्देश
nanda devi temple almora

इसके मद्देनजर जहां मेला अवधि यानि 1 सितंबर से 7 सितंबर तक एलआरसाह रोड पर चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे वहीं इस अवधि में प्रतिदिन सांय 4:30 बजे से दैनिक मेला समाप्ति तक शिखर होटल से सांई मंदिर तक दोपहिया वाहनों का आना जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।

नंदा देवी मेले(Nanda Devi fair) के दौरान आम जनमानस को यातायात सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने मेले के दौरान अल्मोड़ा नगर की एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर तिराहे तक यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Ssp राय ने बताया कि नए नियमों के तहत 1 सितंबर से नंदा देवी मेला (Nanda Devi fair)समाप्ति तक नगर के एलआरसाह रोड पर यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी इसमें

IMG 20220831 WA0023
एसएसपी प्रदीप कुमार राय

दन्या, पिथौरागढ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन धारानौला करबला होते हुए जाएंगे ।बागेश्वर से अल्मोड़ा को आने वाले वाहन (टैक्सी /प्राइवेट) NTD से धारानौला – करबला होते हुए या NTD से लक्ष्मेश्वर पांडेखोला होते हुए जायेंगे।

एलआरसाह रोड पर NTD से जेल रोड होते हुए शिखर की ओर जाने वाले सम्पूर्ण चौपहिया वाहन मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगें। एलआरसाह रोड पर सम्पूर्ण दोपहिया वाहन शिखर से साई मन्दिर के बीच समय सायं 4:30 बजे से मेला(Nanda Devi fair) समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगे ।

जिन स्कूल वाहनों को पूर्व में एलआरसाह रोड आवागमन की अनुमति दी गई थी, वो वाहन स्कूल बन्द होने के समय वापसी में साई मंदिर से शिखर की ओर न आकर NTD की ओर जाएंगे।
जबकि धारानौला रोड , मॉल रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।