जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपित गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
fire broke out

पिथौरागढ़। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 54 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

new-modern


इसी साल 29 मई को मनमोहन कोहली पुत्र चनर राम कोहली, निवासी मेल्टा पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में इस संबंध में तहरीर दी थी। आरोप है कि उनके गांव के ही महेन्द्र सिंह भण्डारी ने 28 मई को मनमोहन और उसके परिवार वालों को जातिसूचक शब्द कहे और गाली- गलौज करते हुए डंडे से हमला कर जान से मारने की धमकी दी।

यही नहीं आरोपित उनकी मां व पत्नी को भी गाली-गलौज कर अभद्र टिप्पणी करता है। तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,506,509 व एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (1)(द), 3(1) (ध) में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना सीओ पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी ने की।


बीते शुक्रवार को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र हीरा सिंह भण्डारी, निवासी ग्राम मेल्टा, बांस जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया।