अल्मोड़ा: एनएच किनारे स्थित बिजली पोल में करंट, पालतू मवेशी की मौत(death of pet cattle)

Electricity pot located on NH side, electrocuted, death of pet cattle अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2022- अल्मोड़ा कोसी मार्ग में कोसी पुल के पास स्थित बिजली…

Screenshot 2022 0711 215750

Electricity pot located on NH side, electrocuted, death of pet cattle

अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2022- अल्मोड़ा कोसी मार्ग में कोसी पुल के पास स्थित बिजली पोल में फैले करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई(death of pet cattle)।


लोगों में बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही के प्रति गहरी नाराजगी है।
लोगों का कहना है कि वन विभाग और बिजली महकमे को इस प्रकार की दुर्घटना के बारे में चेताया गया था, पर विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

death of pet cattle
death of pet cattle


व्यापार मंडल कोसी के अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट व महासचिव नवीन जोशी ने बताया कि गाय गांव के पान सिंह की है और गाभिन गाय की मौत हो गई (death of pet cattle)। उन्होंने घटना की जानकारी विभाग को दे दी है।