अल्मोड़ा। न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल शैल एन्.टी डी अल्मोड़ा के कक्षा 6 के छात्र रौनक मेहता, पुत्र श्री पूरन सिंह मेहता तथा दीपांशु कोहली, पुत्र श्री भगवन्त राम् का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी एवं विद्यालय परिवार ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये दोनों छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की है।
