Hopeful news: Jeolikot Almora road will become double lane
जल्द बदलेगी उत्तराखंड की पूरी तस्वीर, पूरे प्रदेश में बनने जा रही है ऑल वेदर जैसी सड़कें,
उत्तराखंड, 09 जुलाई 2022- अब ज्योलीकोट से अल्मोड़ा सड़क भी ऑलवेदर रोड की तरह डबल लेन बनने जा रही है। यही सड़क नहीं सभी हाईवे अब टूलेन बनेगी। साथ ही रामनगर काशीपुर मार्ग को चार लेन बनाए जाने की तैयारी चल रही है।
उत्तराखंड में बनी ऑल वेदर रोड सड़कों का एक बेहद अच्छा उदाहरण बन कर सामने आई है तो वही ऐसी सड़के अब पूरे प्रदेश में बनने जा रही हैं और प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग डबल लेन होने जा रहे हैं।
पहाड़ो में डबल लेन सड़कों पर पर चलने का रोमांच तो चार धाम यात्रा रूट पर बने ऑल वेदर रोड से लगाया जा सकता है। तो वही जो आनंद अब तक चार धाम यात्रा रूट पर बनी ऑल वेदर सड़कों पर आ रहा है उतना ही आनंद दायक सफर अब उत्तराखंड की हर एक सड़क पर आपको जल्द देखने को मिलेगा।
दरअसल ऑल वेदर रोड पर डबल लेन सड़क निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद अब प्रदेश के बाकी सभी नेशनल हाईवे को 2 लेन किये जाने का भी रास्ता साफ हो गया है और इसी के चलते उत्तराखंड के अब बाकी नेशनल हाईवे भी जल्द ही पहाड़ों पर सिंगल लेन से डबल लेन और मैदानों पर 2 लाइन से फोरलेन बनाए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे हेड प्रमोद कुमार का कहना है कि यह सारे काम कुछ DPR के स्टेज पर है कुछ स्वीकृत हो चुके हैं और कुछ कामों में टेंडर होकर काम भी शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि आगामी कुछ वर्षों में यह सारी सड़के चौड़ीकरण के बाद 2 लेन हो जाएगी और आने वाले समय में पहाड़ पर जीवन की रफ्तार और तेज हो पायेगी। इससे प्रदेश की इकोनॉमी पर भी असर पड़ेगा और आम लोगों को सुविधा होगी।
उत्तराखंड की ये सड़के होंगी 2 लेन
- NH94 बड़कोट धरासू बेंड से जानकी चट्टी यमुनोत्री तक 97 किलोमीटर
- NH87 काठगोदाम से जोलिकोट और नैनिताल 34 किलोमीटर
- NH87E जोलिकोट से भवाली, अल्मोड़ा, रानीखेत, चौखुटिया और गैरसैंण होते हुए कर्णप्रयाग तक 235 किलोमीटर
- NH123 विकासनगर हरबर्टपुर से बड़कोट 111 किलोमीटर
- NH707A त्यूणी से चकराता, मसूरी, धनोल्टी, चंबा, टेहरी होते हुए मलेथा तक 310 किलोमीटर मैदानी जिलों की ये सड़कें हो रही है 4 लेन
- पौंटा साहिब से प्रेमनगर 60 किलोमीटर
- NH212 काशीपुर रामनगर 10 किलोमीटर
- इन बड़े प्रोजेक्ट के बाद बदल जाएगी राज्य की सूरत
- ऋषिकेश बायपास
- केदारनाथ-बद्रीनाथ बाईपास
- मसूरी बाईपास
