shishu-mandir

Uttarakhand TET- उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 हेतु करें आवेदन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Gramodhyoh Vikas Sansthan raised the demand

देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल ने उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (प्रथम एवं द्वितीय ) ( UTET 1 & II) 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com पर दिनांक 01 जुलाई 2022 से ऑन-लाइन आवेदन कर सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र ऑन-लाइन भरने की अन्तिम तिथि 28 जुलाई 2022, सांय 05:00 बजे एवं शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई 2022, रात्रि 11:59 बजे तक हैं। आवेदन करते समय आवेदक के पास मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० पर एक ही आवेदक का पंजीकरण / आवेदनपत्र स्वीकार होगा। ऑन-लाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से प्रेषित किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

बताते चलें कि सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हतायें निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति हेतु शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हताओं के साथ ही अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।