आस्था : नखरू घाट में नागार्जुन मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य जोरों पर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नकुल पंत लोहाघाट। काली कुमाऊं के नेपाल सीमा में स्थित काली नदी के तट से लगा बाबा नखरू नागार्जुन मंदिर के निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसके तहत प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्वार कार्यक्रम में ढलाई कार्य शुरू किया गया।

new-modern

मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीश चंद्र कलौनी तथा सतीश पांडेय ने दूर दराज से आए ग्रामीणों द्वारा पूजा-अर्चना कर श्रमदान के सहयोग से छत की ढलाई की गयी। इसके चलते आसपास के गांवों मड़लक, रौंसाल, गुमदेश आदि गांवों के लोगों ने श्रम दान कर सहयोग किया। बताते चलें इस मंदिर में हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि को लगने वाले भव्य मेले में श्रद्धालु बडी संख्या में दर्शन करने नदी तट पर पहुंचते हैं। बीते छह जनवरी से मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के सहयोग से जल्द ही आस्था का केंद्र नखरू नागार्जुन धाम लोगों के लिए भव्य रूप में स्थापित होगा।