आचार संहिता को देखते हुए स्थगित किया आंदोलन, सर्वदलीय संघर्ष समिति ने किया एलान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा : जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय समिति ने चुनाव आचार संहिता को देखते हुए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है |.
मंगलवार को गांधी पार्क में धरना के दौरान यह निर्णय लिया गया । सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने मंगलवार को गांधी पार्क में जिला विकास प्राधिकरण को वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्राधिकरण का नियम लागू होने के बाद से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन लंबी मांग के बाद भी इस बेतुके निर्णय को वापस नहीं लिया जा रहा है।
धरना सभा के दौरान तय किया गया कि आदर्श आचार संहिता लगने के कारण प्राधिकरण के विरोध में चल रहे इस आंदोलन को स्थगित किया जाएगा और आचार संहिता समाप्त होने के बाद फिर से इसका विरोध शुरू कर दिया जाएगा। धरना सभा में पूरन रौतेला, राजीव कर्नाटक, आनंदी वर्मा, लीला खोलिया, पूरन सिंह रौतेला, दीपांशु पांडे, पीजी गोस्वामी, अख्तर हुसैन, मो. शब्बीर, दिनेश पंत, युसूफ तिवारी, केशव दत्त पांडे, राजू गिरि, विनोद तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद थे, अध्यक्षता पूरन रौतेला ने की जबकि संचालन राजीव कर्नाटक
ने किया |

new-modern
IMG 20190312 WA0086