बैठकी होलियों में बासंतिक फुहार,होली रसिक छेड़ रहे हैं राग आधारित होलियां

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा :- सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में बैठकी होली अब धीरे धीरे अपने पूरे शबाब में पहुचने लगी है। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर त्रिपुरा सुंदरी नवयुवक कला केंद्र में देर रात्रि तक बैठक होली का आयोजन किया गया। इस दौरान होली गायको ने होली गीत प्रस्तुत कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की।
रंगकमी होली गायक अनिल सनवाल ने राग पीलू में ब्रज में उड़त गुलाल होली प्रस्तुत की। तुषारकांत साह ने राग काफी में जठन विराजत गंग जय भोले गीत गाया, दीप जोशी ने जंगला काफी में ‘आज शिव दूल्हा बने है’ होली गीत प्रस्तुत किया वही राघव पंत ने भगवान शिव की स्तूति प्रस्तुत की। तबला में अशोक पांडे व शशि मोहन पांडे ने संगत की । देर रात तक चली होली बैठक का लोगो ने खूब आनंद लिया।

new-modern