दिल्ली भाजपा कार्यकारिणी बैठक में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से लेकर रोहिंग्या जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

b9dd04afd074c4ab7884ca39b6a92b49

नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है।

new-modern

दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत 11 जून को पदाधिकारियों की बैठक से होगी और उसके बाद 12 जून को कार्यकारिणी की बैठक होगी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्रासंगिक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

वहीं राजनीतिक प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और इसे 12 जून को राज्य कार्यकारिणीकी बैठक में रखा जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में जैन की गिरफ्तारी के साथ शहर से जुड़े अन्य मुद्दों का भी जिक्र होगा।

राजनीतिक प्रस्ताव सार्वजनिक परिवहन, नई आबकारी नीति और अन्य मुद्दों को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला करेगा।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, पार्टी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी पर आप पर हमला तेज करने के तरीकों पर चर्चा करेगी। साथ ही राजिंदर नगर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार करेगी।

–आईएएनएस

पीके/एमएसए

Source link