shishu-mandir

अल्मोड़ा को मिला नेशनल वाटर अवार्ड में पहला स्थान, कोसी पुनर्जन अभियान के लिए दिया गया पुरस्कार, दिल्ली में अभियान से जुड़े अधिकारियों ने प्राप्त किया पुरस्कार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल वाटर अवार्ड-2018 के लिये जनपद अल्मोड़ा के ‘कोसी पुर्नजनन अभियान’ को प्रथम स्थान के लिये चुना गया है।
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक कोसी पुर्नजनन अभियान को नदियों के संरक्षण/संवर्धन के लिए किये गए प्रयासों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ जिला (उत्तर जोन) हेतु प्रथम स्थान के लिये चुना गया है। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नई दिल्ली में नेशनल वाटर अवार्ड-2018 दिया गया जिसमें आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एवं एनआरडीएमएस के निदेशक प्रो0 जे0एस0 रावत, वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। गौरतलब है कि माह जुलाई 2018 कोसी पुर्नजनन अभियान के अन्तर्गत कोसी कैचमेंट एरिया से जुडे स्थानो पर एक घण्टे भीतर 1 लाख 67 हजार 755 पौधों का रोपण मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृृत्व में किया गया था। जिसे लिम्का बुक आफ रिर्कोड में भी दर्ज किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan