मूडीज ने स्थिर से नकारात्मक की पाकिस्तान की रेटिंग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

[ad_1]

bdc9b1fe9e5e125c2f27876878b64751

इस्लामाबाद, 2 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पाकिस्तान की रेटिंग गुरुवार को स्थिर से नकारात्मक कर दी। मूडीज ने पाकिस्तान को बी3 रेटिंग दी है।

new-modern

मूडीज ने पाकिस्तान की रेटिंग गिराते हुए कहा कि बाहरी जोखिमों को और जरूरतों को पूरा करने में पाकिस्तान की अक्षमता को देखते हुए ऐसा किया गया है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि उच्च मुद्रास्फीति के कारण पाकिस्तान पर बाहरी जोखिम बढ़ गया है। इससे चालू खाते, मुद्रा और विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव पड़ता है।

डॉन के अनुसार, मूडीज ने कहा है कि कमजोर सरकार और संस्था के कारण आर्थिक नीतियों की दिशा को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। इस बात को लेकर भी अनिश्वितता है कि क्या पाकिस्तान आईएमएफ से फंड ले पाएगा और भरोसेमंद आर्थिक नीति को अपना पाएगा।

–आईएएनएस

एकेएस/एएनएम

[ad_2]

Source link