जहरीले पदार्थ के सेवन से पालिका कर्मी की मौत, घर में कोहराम

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा : नगर पालिका अल्मोड़ा में पर्यावरण मित्र के रूप में कार्यरतकर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पता लगा कि अचानक तबियत खराब हो जाने पर परिजन उसे बेस अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
पुलिस ने शव का पंचनामा भर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है |
मंगलवार को नगर के भ्यारखोला, राजपुरा निवासी मनीष कुमार (20) रोज की तरह सुबह का काम निपटा कर अपने घर लौटे। घर लौटने के बाद उन्होंने अपने घर के पाले कबूतरों को दाना भी दिया। लेकिन इसी दौरान घर की छत में उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन आनन फानन में मनीष को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि शायद सफाई कार्य के बाद मृतक ने सावधानी बरतें बिना कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया होगा। जिस कारण उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि घर में ऐसा कोई कारण नहीं था कि मनीष आत्महत्या कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा |

new-modern