Good news- महंगाई के बीच दिल्ली में पंजीकृत श्रमिकों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू

editor1
1 Min Read

दिल्ली। इन दिनों जहां एक ओर आम जनता महंगाई से जूझ रहा है वही कमजोर तबके को सहारा देने के लिए दिल्ली सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक को दिल्ली डीटीसी व क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की शुरुआत की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को 100 निर्माण श्रमिकों को मुफ्त बस यात्रा पास देकर इस योजना की शुरुआत की।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि निर्माण श्रमिक राष्ट्र के निर्माता हैं और देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कहा कि दिल्ली सरकार गरीब तबके और निर्माण श्रमिकों आदि की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने सभी श्रमिकों से तुरंत अपना पंजीकरण करवाने की बात भी कही।

बताते चलें कि दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा पहले से ही लागू है।