Almora- पुलिस का सघन सत्यापन अभियान लगातार जारी

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में पुलिस का सघन सत्यापन अभियान लगातार जारी है। अल्मोड़ा में मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी लगाने वाले, किरायेदारों के सत्यापन हेतु चलाये गये अभियान के तहत कुल 397 किरायेदारों/बाहरी व्यक्तियों का किया गया सत्यापन व बिना सत्यापन किराये पर रखने व रहने पर 06 मकान मालिको व बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

new-modern

बताया गया कि अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा ने समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को किरायेदार, घरेलू नौकर,फड़ फेरी,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर अल्मोड़ा जनपद में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने व बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में ओशीन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में अल्मोड़ा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सत्यापन हेतु गठित टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शत प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाकर दिनाँक 27/04/2022 को कुल 397 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा बिना सत्यापन किरायेदार,घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर 20,500 रु0 का जुर्माना वसूला गया।