मांग: उत्तराखंड में सस्ती की जाय मेडिकल की पढ़ाई- कांडपाल

demand medical education in uttrakhand अल्मोड़ा, 18 मार्च 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने उत्तराखंड में मेडिकल की पढाई सस्ती किए…

demand medical education in uttrakhand

अल्मोड़ा, 18 मार्च 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने उत्तराखंड में मेडिकल की पढाई सस्ती किए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आर्थिक भिन्नता बड़े पैमाने पर है, मेधावी विद्यार्थियों को कई बार मंहगी मेडिकल शिक्षा के चलते दर दर भटकना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सस्ती मेडिकल शिक्षा के चलते युक्रेन ने अपने देश को मेडिकल शिक्षा का हब बना दिया, उत्तराखंड की सरकार को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ।

जिससे यहां मेडिकल शिक्षा आम आदमी के लिए संभव हो सके। उन्होंने कहा कि यूकेडी जनता से समन्वय व संवाद के बाद उसके लिए मुहिम चलाएगी।