road accident- अल्मोड़ा में खाई में जा गिरी स्कूटी, सवार फौजी की मौत

road accident in almora दन्या/अल्मोड़ा, 08 मई 2021- ध्याड़ी के पास तलेट को जाने वाले मार्ग पर एक स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी। इस…

road accident in almora

दन्या/अल्मोड़ा, 08 मई 2021- ध्याड़ी के पास तलेट को जाने वाले मार्ग पर एक स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी।


इस हादसे में छुट्टी पर घर आए फौजी लक्ष्मण सिंह गैड़ा उम्र 48 वर्ष निवासी ध्याड़ी तल्ली भैसोड़ी की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार तलेट मार्ग से किसी को छोड़ने गांव गया था। वापसी में स्कूटी फिसलने से करीब 200 मीटर गहरी खाई में स्कूटी सहित गिर गया।


घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है मृतक के चार बच्चे हैं।