Almora: Roadways operator kicked girl students out of bus for rent
अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2022- उत्तराखंड रोडवेज के बस परिचालक पर किराए के विवाद में छात्राओं को बस से बाहर करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
मामले में पुलिस को शिकायत की गई है और कहा है कि बस से उतारने के बाद बच्चियों की परीक्षा भी प्रभावित हो गई।
जानकारी अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की दिल्ली से धरमघर को संचालित बस के परिचालक पर चनौदा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जबरन बस से नीचे उतारने और उनकी पठन-पाठन सामग्री को फेंकने का आरोप लगा है।
शिकायत है कि शुक्रवार को रौल्याणा गांव की पांच छात्राएं बिजोरिया बैंड से रोडवेज की बस में चनौदा के लिए बैठीं। उनका आरोप है परिचालक ने उनसे 10 की जगह 25 रुपये प्रति सीट के हिसाब से टिकट मांगा। उन्होंने मनमाना किया देने से मना किया तो 1 किलोमीटर आगे आने पर परिचालक ने बस रुकवा कर उन्हें जबरन सड़क पर उतार दिया। इसके अलावा उनकी पठन-पाठन सामग्री भी बस से नीचे फेंक दी।
छात्राओं ने इस घटना की शिकायत घर जाकर अपने परिजनों से की। शनिवार को परिजनों ने बस की वापसी के समय उसे चनौदा में रोकना चाहा। लेकिन परिचालक ने उनसे दोबारा दुर्व्यवहार किया।
जिससे नाराज रौल्याणा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नारायण राम ने पुलिस थाना सोमेश्वर में उत्तराखंड रोडवेज की बस यूके 07 पीए 3184 के परिचालक के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
