आदर्श विद्यालय गुरना का सपना हुआ पूरा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


16 किमी के दायरे से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी सहूलियत

new-modern


जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी व अन्य अतिथियों ने बस को दिखाई हरी झंडी


पिथौरागढ़। विकासखंड बिण के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना के विद्यार्थियों का स्कूल बस का सपना शनिवार को पूरा हो गया। बस मिलने से करीब 16 किलोमीटर की परिधि से गुरना प्राइमरी स्कूल जाने और आने वाले विद्यार्थियों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।
शनिवार प्रात : 8 नगर के केमू बस स्टेशन से विद्यार्थियों को लेकर बस आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना के लिए रवाना हुई। बस को जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी, नगरपालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर गुरना प्राथमिक विद्यालय के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष जोशी, अध्यापक दिनेश धानिक, आशा भट्ट, रमेश उपाध्याय, गिरीश भट्ट, सभासद अनिल माहरा, समाजसेवी प्रकाश जोशी, तपन रावत, राहुल शाह आदि उपस्थितइस दौरान प्रधानाध्यापक जोशी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और उन्होंने समाजसेवी भवान सिंह रावल ने स्कूल के लिये बस उपलब्ध कराई है। इसके अलावा 2 मैक्स वाहन स्कूल के बच्चों के आने जाने के लिये व्यवस्था की है। मार्च तक उन्होने दो और बसे उपलब्ध कराने की बात कही है।