Pithoragarh:: हायर सेंटर को रेफर घायल किशोरी ने आधे रास्ते में तोड़ा दम

editor1
2 Min Read

new-modern

Pithoragarh:: Referred to Higher Center injured teenager died in way

पिथौरागढ़, 28 जनवरी 2022- गंगोलीहाट क्षेत्र के पव्वधार कुनारू गांव में एक किशोरी पेड़ से गिर गई।


उपचार की उम्मीद में परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन पनार के समीप पहुंचते ही किशोरी ने दम तोड़ दिया।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 17वर्षीय अनामिका घर के समीप ही एक पेड़ से नीचे गिर गई। परिजन गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉ. कोमल जोशी ने किशोरी की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया।

परिजन किशोरी को लेकर रवाना हुए लेकिन पनार के समीप पहुंचे थे कि उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इधर परिजन बदहवास हैं समझ में नहीं आ रहा है किस्मत को कोसें या सिस्टम को, परिजनों का कहना है कि यदि उसे सीएचसी में ही उपचार मिल जाता तो उसे अपनी जान नहीं गवानी पड़ती।

इधर सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लोगों ने उठाया है एक यूजर ने लिखा है-
बेबस गंगोलीहाट

वनाधिकार

सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और नेता अपने प्रचार में व्यस्त हैं,और वादे कर रहे हैं प्रदेश और गंगोलीहाट के विकास के..
लेकिन बेबस हो गया गंगोलीहाट बेबस हो गया एक परिवार,
आज #हार गया गंगोलीहाट और हार गया एक #परिवार इन नेताओं के सामने..
#पव्वधार कुनारू ग्राम निवासी अनामिका 17 वर्ष पुत्री अर्जुन सिंह की गुरुवार को पेड़ से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट ले गए। जहां डॉक्टर कोमल जोशी ने गंभीर रूप से घायल बालिका का प्रथम उपचार देकर पिथौरागढ़ को रिफर कर दिया लेकिन गंगोलीहाट की बेटी ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया,

हम शर्मिंदा हैं अनामिका..

भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

वनाधिकार के तहत अनामिका के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा भी देना चाहिए उत्तराखंड सरकार को..