shishu-mandir

Republic day 2022- देहरादून में 13 एथलीट्स ने राष्ट्रध्वज के साथ लगाई 26 किमी की दौड़

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Republic day 2022 – 13 athletes run 26 km with the national flag in Dehradun

saraswati-bal-vidya-niketan

देहरादून, 26 जनवरी 2022- सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस (Republic day 2022)के अवसर पर 13 धावकों ने 26 जनवरी को 26 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सचिवालय में झंडारोहण में उपस्थित हुए।

इस प्रकार सचिवालय एथलेटिक्स क्लब के 13 धावकों द्वारा 26 किमी दौड़ राष्ट्रीय झंडे के साथ पूरी की।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, उत्तराखंड शासन द्वारा क्लब 8 चैम्पियन्स क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी (अनुभाग अधिकारी), महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी (सहायक समीक्षा अधिकारी), सहित रीता कौल (वरिष्ठ निजी सचिव), ललिता गुरुरानी (अनुसचिव), रंजना ( समीक्षा अधिकारी), जीएन पंत ( सेवानिवृत्त उप सचिव), दिनेश चंद्र (शोध अधिकारी), कुशल महर (कार्यालय सहायक) को प्रमाण पत्र, स्वर्ण पदक एवम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इन धावकों को ब्लेजर कोट एवम टाई से भी सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा यह संदेश दिया की सभी कार्मिक इन धावकों से प्रेरणा लेकर अपने को शारीरिक एवम मानसिक रूप से फिट रख कर प्रदेश के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं।

Republic day 2022

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी एवं महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पर्वों पर क्लब 15 अगस्त को 15 किलोमीटर एवं 26 जनवरी को 26 किलोमीटर दौड़ कर राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना बढ़ाने व सचिवालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरा सचिवालय दौड़ेगा नारे के साथ एथलेटिक्स गतिविधियों के माध्यम से स्वस्थ रहने का प्रयास करता है।

http://Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी, आज 4 लोगों ने तोड़ा दम