अल्मोड़ा में 129 नए कोरोना केस, संक्रमितों की संख्या पहुंची 13820

अल्मोड़ा जनपद में बीते 24 घंटे में 129 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिले में सक्रमितो का कुल आकंड़ा 13820 पहुंच गया…

अल्मोड़ा जनपद में बीते 24 घंटे में 129 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिले में सक्रमितो का कुल आकंड़ा 13820 पहुंच गया हैं।


जानकारी के मुताबिक 129 नए कोरोना पॉजिटिव केस में से 40 हवालबाग, 08 भैसियाछाना, 17 ताकुला, 04 ताड़ीखेत, 01 द्वाराहाट, 06 धौलादेवी, 19 चौखुटिया, 06 सल्ट, 25 भिकियासैंण और 03 रानीखेत क्षेत्र से हैं।


अल्मोड़ा जिले में अब तक 13820 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस 12525 हैं। जिले में 966 एक्टिव केस हैं।