pithoragarh – सातशिलिंग-थल मोटर मार्ग सूनी में खस्ताहाल

पिथौरागढ़। सातशिलिंग-थल मोटरमार्ग मुवानी क्षेत्र में सूनी के आगे अत्यधिक खराब है और दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। कुछ माह पहले भण्डारी गांव-सूनी से…

पिथौरागढ़। सातशिलिंग-थल मोटरमार्ग मुवानी क्षेत्र में सूनी के आगे अत्यधिक खराब है और दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। कुछ माह पहले भण्डारी गांव-सूनी से बोकटा के लिए लिंक मोटरमार्ग का निर्माण किया गया था।

पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि इस लिंक मोटरमार्ग के निर्माण का मलबा बड़ी मात्रा में मुख्य सड़क पर फेंक दिया गया, जिस कारण दोपहिया और चार पहिया वाहनों का इस जगह से जाना-आना अत्यधिक जोखिम भरा हो रहा है।


जगदीश कुमार का कहना है कि बारिश के बीच भारी कीचड़ में यदि इस जगह पर वाहन रपटा तो सीधे नदी में जाएगा। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से यदि शीघ्र सड़क ठीक नहीं की जाती तो क्षेत्रवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।