कोरोना का हाहाकार – पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख के करीब नए कोरोना केस,20 लाख पार हुई एक्टिव केस की संख्या

editor1
1 Min Read

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन कम होने का नाम नही ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करे तो 3,47,254 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। वही इस अवधि में 703 मरीजो ने दम तोड़ा हैं।कल के मुकाबले आज 29,722 ज्यादा केस दर्ज किए गए है। बीते कल कोरोना के 3,17,532 नए केस सामने आए थे और आज कल से 29,722 यानि 3,472,54 केस सामने आए हैं।  डेली पॉजिटिविटी दर 17.94 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 16.56 प्रतिशत हैं।

new-modern

पिछले 24 घंटे में 2,51,777 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी हैं। देश में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 20,18,825 हो चुकी हैं। वही 4,88,396 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। भारत में कोरोना से 3,60,58,806 मरीज ठीक हो चुके हैं।


डराने लगा मौतो का आकंड़ा


बीते 24 घंटे में 703 मरीजों की मौत हो गयी। कई महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 28 अक्टूबर 2021 को 807 लोगों की मौत हुई थी और उसके बाद से यह दूसरा मामला है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों की मौत हुई हो।