corona update-अल्मोड़ा में कोरोना केसों की सेंचुरी, 73 अकेले नगर क्षेत्र के आसपास से

अल्मोड़ा में Corona के केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 102 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई…

अल्मोड़ा में Corona के केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 102 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 73 केस अल्मोड़ा से सटे हवालबाग विकासखण्ड के बताए जा रहे हैं।


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में हवालबाग और इसके आसपास के क्षेत्रों में 73 सैंपल में corona की पुष्टि हुई है।


पिछले 24 घंटे में हवालबाग में 73 केस के साथ ही धौलादेवी,भिक्यासैन और द्वाराहाट विकासखण्ड में 5—5,सल्ट में 3 , भैसियाछाना, ताकुला, लमगड़ा,चौखुटिया और देघाट क्षेत्र के 2—2 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।जबकि भैसियाछाना विकासखण्ड में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया हैं।


अल्मोड़ा जिले में 102 नए केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 12307 पहुंच गया है। इनमें ​से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 11875 हैं। अल्मोड़ा ​जिले में एक्टिव केस का आकंड़ा बढ़कर 255 पहुंच गया हैं।