shishu-mandir

पैरावैटनरी एसोसिएशन ने 7 फरवरी से पशुपालन मंत्री आवास पर क्रमिक अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- उत्तराखंड पैरावैटनरी एसोसिएशन अपनी विभिन्न माँगो को लेकर 7 फरवरी से पुशपालन मंत्री के आवास के बाहर के बाहर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे उत्तराखण्ड पैरावेटनरी एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि लम्बे समय से पशुपालन मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा रहे थे । लेकिन विभिन्न मा्ँगो कोई सुनवाई ना होने पर पैरावेटनरी अब आन्दोलन शुरू करेगा । जिसमे पैरावैटनरी एसोसिएशन अपनी विभिन्न माँगे कृत्रिम गर्भाधन केन्द्रों पर कार्यरत पैरावेट को उडीसा राज्य के तर्ज पर प्रतिमाह मानदेय ,पशुपालन सहायक के रिक्त पदो पर पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को अग्रिम अंक,पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को प्राथमिक चिकित्सा का तीन माह का प्रशिक्षण ,सामूहिक बीमा एव पैरावेटनरी को पशुपालन विभाग से सम्बद्ध किया जाये,जिससे विभागीय कर्मचारियों पर लक्ष्य का दवाब ना रह जाये ,एवं विभाग मे वैक्सीनटर व ए.आई. टेक्निशियन व ड्रेस र के पद सृजित कर पैरावेटो को कार्यभार दिया जाये । प्रदेश मे चल रहे बाहरी राज्यों के पैरावेटो द्वारा अनाधिकृत तरीके से जला रहे ए.आई केन्द्रों पर रोक लगायी जाये ।इन प्रमुख माँगो को लेकर पैरावेटनरी एसोसिएशन अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन बैठेगे ।
और बैठक अध्यक्ष गोविंद सिह,अध्यक्ष जगदीश चन्द्र हराडी, सचिव महेन्द्रसिंह मीडिया प्रभारी श्री कृष्णा रावल, कुन्दन सिह खाती, सहित अल्मोड़ा जिले के सभी पैरावेटनरीयौ ने भाग लिया भाग लिया|

new-modern
gyan-vigyan