विधानसभा चुनाव 2022 – चुनाव तिथियों का हुआ ऐलान, उत्तराखंड में 14 फरवरी को होंगे चुनाव

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून , 08 जनवरी 2022

new-modern

उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में चुनाव तिथियों का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम सें पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मणिपुर के लिए चुनाव तिथियों की घोषणा की। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी।

आयोग ने कहा कि किसी भी प्रकार का रोड शो, साईकिल रैली , पदयात्रा और वाहन रैली का आयोजन नहीं कर सकेंगे। 15 जनवरी तक कोई भी रैली या सभा पार्टियां नहीं कर सकेंगी। कोविड नियमों को लेकर आयोग सख्त दिखा है। मास्क, सेनीटाइजर जैसी जरूरी व्यवस्थाओं को चुनाव प्रचार के दौरान प्राथमिकता देनी होगी। डोर टू डोर संपर्क के लिए केवल पांच लोगों को ही इजाजत होगी।

उत्तराखंड में यह रही थी पिछले चुनावों की तिथियां
उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 81 लाख, 43 हजार 922 हो चुकी है। इससे पूर्व प्रदेश में पूर्व के विधानसभा चुनाव इन तिथियों में हो चुके हैं।
2022 में 14 फरवरी
2017 में 15 फरवरी
2012 में 30 जनवरी
2007 में 21 फरवरी
2002 में 14 फरवरी