Uttarakhand Corona update : उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट जारी, आज मिले 814 नये संक्रमित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। 7 जनवरी 2022- उत्तराखंड uttarakhand में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसने सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड में कोरोना corona ने फिर से बड़ा प्रहार किया है। राज्य में एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमित उनकी संख्या ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।

new-modern

आज उत्तराखंड में 814 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 147 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2022 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में अचानक 325 corona संक्रमित मिले है। वही हरिद्वार में 119, नैनीताल में 233, पौड़ी में 21, ऊधमसिंह नगर में 35, बागेश्वर में 10, अल्मोड़ा में 14, चमोली में 5, टिहरी में 12, रूद्रप्रयाग में 6, चंपावत में 13, पिथौरागढ़ में 11 और उत्तरकाशी जिले में 10 नये केस सामने आए।

IMG 20220107 WA0011