uttarakhand breaking – विधान चुनाव को यूकेडी ने घोषित किए प्रत्याशी, यहां देखें सूची

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून, 21 दिसंबर 2021- 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी यूकेडी ने सबसे पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज अपने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।

new-modern


यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बोड़ाई ने बताया कि उक्रांद पूरी तैयारी के साथ 2022 के चुनाव में जा रहा है इसीलिए यह सूची जारी की गयी है, और अब दल के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में लगाएंगे।

देहरादून- विधान चुनाव को यूकेडी ने घोषित किए प्रत्याशी


उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के समक्ष प्रमुख मुद्दों भू क़ानून, राजधानी, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार,पर मुखर होकर अपना प्रचार केन्द्रित करेगी। 16 विधानसभा सीटों पर उत्तराखंड क्रांति दल ने लिस्ट जारी की है ।

इन्हें बनाया गया प्रत्याशी

पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दीवाकर भट्ट देवप्रयाग
पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी द्वाराहाट
शिव प्रसाद सेमवाल- डोईवाला विधानसभा
मोहन काला- श्रीनगर से
उषा पंवार- धनौल्टी

एपी जुयाल- लैंसडाउन
भानु प्रकाश जोशी- अल्मोड़ा
मनोज डोबरियाल- काशीपुर,
शांति प्रसाद भट्ट- यमकेश्वर
गजपाल सिंह रावत- केदारनाथ
अनिल डोभाल- रायपुर
मोहन सिंह असवाल- ऋषिकेश
अनिरूद्ध काला- देहरादून कैंट
विरेंद्र सिंह रावत-चौबट्टाखाल
ऊर्मिला मेहर- टिहरी
जीवन सिंह नेगी- किच्छा