Corona – उत्तराखंड में इस इलाके को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, विदेशी नागरिक मिला है corona positive

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे corona के मामले बड़ी चिंता का सबब बने हुए हैं। इसके साथ ही विदेश से आए यात्री भी प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ा रहे है। इसी बीच आज राजधानी देहरादून में यमन से आए एक यात्री के कोरोनावायरस के बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन के द्वारा जिस होटल में यह यात्री ठहरा हुआ था उसे भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया चलिए जानते हैं कौन सा है यह होटल।

Pithoragarh- बाजार में गुम हुई मासूम को पुलिस ने परिवार तक पहुंचाया

Dehradun के भगवानपुर के किशनपुर गांव के पास के एक hotel में एक Yaman देश का एक यात्री ठहरा हुआ था। जब DM Dehradun को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने उक्त व्यक्ति की corona testing के आदेश दिए। जब युवक की जांच की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति corona positive है। इसकी खबर मिलते ही होटल और आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया।

बड़ी खबर : उत्तराखंड, यूपी समेत 5 राज्यों में टल सकते है चुनाव, जानिए क्यों

अधिकारियों ने इसकी सूचना देहरादून के जिला अधिकारी को दी। इसके बाद डीएम के ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल में भेजा और समस्त staff के sample लेने के निर्देश दिए। डीएम देहरादून ने होमटेल होटल को containment zone बना दिया है। साथ ही युवक के सैंपल की जीनोम सिक्वेंविंग जांच के लिए भेज दिया गया है।