Almora :: उत्तरायणा हॉस्पिटल में 22 दिसंबर को प्रस्तावित मेगा हेल्थ कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट दीप पंत भी रहेंगे मौजूद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

almora

new-modern

अल्मोड़ा,19 दिसंबर 2021- उत्तरायणा हॉस्पिटल पपरसैली में आगामी 22 दिसंबर को प्रस्तावित मेगा हेल्थ कैंप में राममूर्ति मेडिकल संस्थान बरेली के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डा. दीप चन्द्रा पंत भी मौजूद रहेंगे।

Almora:: पुलिस ने बनाये युवा टूरिस्ट फ्रेंड वाँलिंटियर्स , दिखाएंगे पर्यटकों को राह


वह रोगियों की जांच कर जरूरी सलाह देंगे। यह शिविरनेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के सहयोग से उत्तरायणा हॉस्पिटल पपरसैली में 22 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।

Almora:: उत्तरायणा हाँस्पीटल पपरसेली में मेगा हेल्थ शिविर 22 को, यह विशेषज्ञ डाक्टर रहेंगे मौजूद


स्वर्गीय लीलाधर भट्ट स्मृति के तहत आयोजित होने वाले शिविर में एनएचआई के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डां. ओपी यादव जहां टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं को देखेंगे।


वहीं मधुमेह विशेषज्ञ डा. वैभव पालीवाल, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.इम्तियाज फारुकी, आर्थोपेडिक सर्जन डा. दीपक भट्ट, फीजियोथेरेपिस्ट डा. दीपिका आदि विशेषज्ञ मरीजों का परीक्षण करेंगे।

Almora- विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने किया नाटक ‘अलख’ का प्रस्तुतीकरण


शिविर में सभी बेसिक परीक्षण, ईसीजी और एक्सरे तथा दवा वितरण किया जाएगा।

उत्तराखंड फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि शिविर 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9997846633, 9412924923, 9810288458 पर संपर्क करने को कहा है।