Almora Breaking : अल्मोड़ा में बढ़ने लगे कोरोना केस, आज मिले इतने केस

उत्तराखंड में एक बार फिर से धीरे-धीरे कोरोना पैर पसारने लगा है हमने पहले भी देखा कि जितना हम लापरवाही बरती, उतना ही कोरोनावायरस फैलता…

उत्तराखंड में एक बार फिर से धीरे-धीरे कोरोना पैर पसारने लगा है हमने पहले भी देखा कि जितना हम लापरवाही बरती, उतना ही कोरोनावायरस फैलता गया और ऐसा ही कुछ अभी भी होता दिख रहा है उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं इसके साथ ही अल्मोड़ा में भी मामले मिलने लगे है।

आज मिले 26 नए संक्रमित

आज उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 26 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले, जबकि 26 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए। इस वक्त उत्तराखंड में 142 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं। गनीमत की बात यह है की कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी 0 पर ही बना हुआ है।

राज्य में अभी तक कुल 3 लाख 44 हजार 513 कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 3,30,775 लोग ठीक भी हुए,जबकि 6183 मरीजों को राज्य से बाहर भेजना पड़ा। बात करें कोरोना वायरस से अब तक हुई कुल मौतों की, तो इस खतरनाक संक्रमण के कारण राज्य के 7413 लोगों की जान गई है।

अल्मोड़ा में मिले 4 केस

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले ऊधम सिंह नगर जिले में सामने आए,us nagar में पिछले 24 घण्टे में 9 मामले सामने आए है।जबकि देहरादून में पिछले 24 घण्टे में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले है। अल्मोड़ा में 4, नैनीताल में 2, हरिद्वार में 1, पौड़ी में 0, चमोली में 0,चंपावत में 1, पिथौरागढ़ में 2 ,रुद्रप्रयाग में 0, उत्तरकाशी में 0 केस सामने आए।