आज लाया जायेगा cds rawat और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

तमिलनाडु के कुन्नुर में हैलीकॉप्टर (Tamil nadu Helicopter Crash) क्रेश होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (cds rawat Helicopter crash) और उनकी पत्नी मधूलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत के बाद से पूरे देश में लोग शोक में डूबे हुए हैं। उनका हैलीकॉप्टर बीते दिवस 8 दिसंबर को क्रेश हो गया था।

new-modern

सीडीएस बिपिन रावत (ads rawat) की यह थी इच्छा, हम उत्तराखण्डी कर सकते हैं पूरी


चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (cds rawat) , उनकी पत्नी मधूलिका रावतऔर 11 अन्य के पार्थिव शरीर को आज दिल्ली लाया जायेगा।


उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास में अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनके शरीर के अंतिम दर्शन किये जा सकते हैं।

जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जायेगा। जानकारी के अनुसार cds rawat और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार दिल्ली छावनी में किया जा सकता हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक जायेगी।

बड़ी खबर : ये 3 कारण, जिनके कारण हुआ होगा CDS का हेलीकॉप्टर क्रैश

cds rawat helicopter crashरक्षा मंत्री आज सदन में देंगे वक्तव्य


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में विमान हादसे पर अपना वक्तव्य देंगे। जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को 11.15 बजे लोकसभा में और 12 बजे राज्यसभा में तमिलनाडु के कुन्नुर में हुए हादसे पर अपना वक्तव्य देंगे।