Breaking – अब राज्यसभा से भी पास हुआ तीन कृषि कानूनो को वापस लिये जाने संबंधी विधेयक

तीन विवादास्पद कृषि कानूनो को वापस लिये जाने वाला विधेयक राज्यसभा में पास हो गया है। भारी हंगामे के बीच उच्च सदन राज्यसभा ने इसे…

तीन विवादास्पद कृषि कानूनो को वापस लिये जाने वाला विधेयक राज्यसभा में पास हो गया है। भारी हंगामे के बीच उच्च सदन राज्यसभा ने इसे पास कर दिया। इससे पहले लोकसभा में भी यह विधेयक पास किया जा चुका है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों का कोई अस्तित्व नही रह जायेगा।

विपक्षी दलो का आरोप है कि वह लगातार मांग करते रहे कि इस मामले में चर्चा करायी जाये लेकिन सरकार ने चर्चा नही करायी। विपक्षी दलो ने किसानो की एक और मांग एमसएसपी की गारंटी पर विधेयक लाने की मांग की।
बताते चले कि 26 नवंबर 2020 से ​संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले​ दिल्ली के अलग अलग बार्डर पर किसानो का धरना बदस्तूर जारी था और इसी धरने के दौरान 670 से ज्यादा किसानो की मौत हो चुकी है।