shishu-mandir

Almora- खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ,राहुल सिंह और रोहित मि़श्रा ​दौड़े सबसे तेज

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा 18 नवम्बर, 2019

new-modern
gyan-vigyan

युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल महाकुम्भ आज से शुरू हो गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज सांसद अजय टम्टा और जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संयुक्त रूप से किया। हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में शुरू हुए इस खेल महाकुम्भ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भागीदारी करते हुए सांसद टम्टा ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा उनको एक उचित मंच प्रदान करना हैं। कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है हम सभी कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेल महाकुम्भ के माध्यम से युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा हैं।

जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 18 नम्बर से 27 नवम्बर तक चलेंगे जिसमें अंडर 14/ 17/21 आयु वर्ग के बालक और बालिकाएं प्रतिभाग करेगी। महाकुंभ में विभिन्न वर्गों में एथलेटिक्स, बालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, टेबल टेनिस, फुटबाल, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग और बैडमिंटन प्रतियोगितांए खेली जाएंगी।


जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के उदघाटन प्रतियोगिता 800 मीटर रेस में अंडर-17 वर्ग में राहुल सिंह प्रथम, अभय रावत द्वितीय और अक्षय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 वर्ग में रोहित मि़श्रा प्रथम, निशान्त रौतेला द्वितीय और विक्की भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। विजेता खिलाडियों को अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य शिक्षा अधिकारी एच0 बी0 चन्द, जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार के अलावा युवा कल्याण, क्रीड़ा व शिक्षा विभाग के अनेक खेल समन्वयक व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।