Uttarakhand- उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप में आयोजित होगा राज्य स्थापना दिवस, यह रहेगी खूबी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। आगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। राज्य सरकार उत्तराखंड स्थापना दिवस को इस वर्ष बढ़े धूमधाम के साथ उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप में आयोजित करने जा रही है।

new-modern

जानकारी के अनुसार यह आयोजन सात दिनों तक मनाया जाएगा। प्रदेश के गांव-गांव से लेकर राजधानी देहरादून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड गौरव पुरस्कार की शुरूआत भी की जा रही है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 5 प्रतिष्ठित लोगों को किया जायेगा पुरस्कृत।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड महोत्सव को बेहतर ढंग से आयोजित करने निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कहा कि कार्यक्रमों की संख्या नहीं गुणवत्ता एवं गरिमा के साथ आयोजन पर जोर दिया जाए।