Uttarakhand- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा

देहरादून। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि कर दी है। वेतन…

देहरादून। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि कर दी है। वेतन वृद्धि का शासनादेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 1800 रुपए तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के मानदेय में 1500 रुपए की वृद्धि की गई है। इस मानदेय वृद्धि का लाभ 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को होगा

अब कार्यकत्रियों का मासिक मानदेय 9300 रुपए, मिनी कार्यकत्रियों का मानदेय 6250 रुपए तथा सहायिकाओं का मानदेय 5250 हो गया है।