shishu-mandir

अल्मोड़ा:: यहां जाम से हलकान हुए लोग, एंबुलेंस भी फंसी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा, 03 अक्टूबर 2021- चितई के समीप अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में रविवार को जबरदस्त जाम लग गया।

new-modern
gyan-vigyan


जाम के कारण सड़क पर करीब पांच घंटे तक वाहन रेंगते रहे। पर्यटकों को भी इससे काफी परेशानी हुई। मौके पर कोई पुलिस और होमगार्ड के जवान नहीं होने से जाम खुलने में अधिक समय लग गया। हालत यह हो गई थी कि दिल्ली, देहरादून पिथौरागढ़ धारचूला जाने वाले यात्री घंटों जाम में फंसे रह गए।

saraswati-bal-vidya-niketan


जानकारी मुताबिक रविवार सुबह साढ़े नौ बजे चितई में कालिधार मंदिर के पास बेरीनाग को डामर ले जा रहा एक भारी भरकम ट्रक मोड़ काटते हुए फंस‌ गया। इसके बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । मरीज को लेकर जा रही दो एंबुलेंस भी इस जाम में फंस‌‌ गई।


इस बीच मरीज की हालत को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मरीजों को जाम से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दिन में करीब 12 बजे जाम खुलवाया। जिसके बाद वाहनों का आवगमन हो सका।