shishu-mandir

पश्चिम बंगाल उपचुनाव — भवानीपुर में 16 वें राउंड की गिनती के बाद सीएम ममता बनर्जी 42 हजार वोटो से आगे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

पश्चिम बंगाल उपचुनाव — भवानीपुर में 16 वें राउंड की गिनती के बाद सीएम ममता बनर्जी 42 हजार वोटो से आगे चल रही हैं। यह चुनाव इतना अहम है कि इस सीट के परिणाम पर ही ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बने रहने का फैसला होगा।
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा के आम चुनाव में ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था मगर उन्हें भाजपा के सुबेंदु अधिकारी ने हरा दिया था।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने भारी जीत दर्ज की थी लेकिन उनके फायरब्रांड नेता ममता बनर्जी चुनाव हार गयी थी। जीत के बाद ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और संवैधानिक बाध्यता के चलते उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 6 महीने के भीतर सदन का सदस्य बनना जरूरी थी।


अभी तक की जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर में 16 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाला से 42 हजार वोटो से ​अधिक के अंतर से आगे चल रही हैं। ममता बनर्जी की बढ़त लेने पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया हैं। आज ही शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के नतीजे घोषित होने हैं।