Champawat- राजस्व वसूली को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

चम्पावत। 20 सितम्बर 2021- जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज राजस्व विभाग की मासिक बैठक जिला सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार समेत राजस्व के अधिकारियों को राजस्व वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बकाएदारों से वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

new-modern

उन्होंने बैंक वसूली, राजकीय देय, नगरपालिका में भवन कर, खनन, सहकारिता स्वच्छता शुल्क, किराया आदि से राजस्व प्राप्ति की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लंबित चल रहे विभिन्न मामलों को भी निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस स्तर का मामला होगा इसे उसी स्तर पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। कहा कि अनावश्यक रूप से मामलों को स्थानांतरित ना करें। उन्होंने तहसीलदार तथा एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रमाणपत्र संबंधी आवेदनों का निस्तारण 15 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी गांव में जाकर सभी खसरा, खातोनियों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें जिससे कि उनका बंदोबस्त किया जा सके तथा उनका आधिकारिक रिकॉर्ड उपलब्ध हो सके। उन्होंने आपदा मामलों, जिनका पुनर्वास किया जाना है, उनके सभी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी दुकानों पर भी ओवर रेट को शिकायतों की समीक्षा की तथा संबंधितों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील दिवसों के सभी प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। एसडीएम लोहाघाट को लोहाघाट में पार्किंग बनाने संबंधी कार्य पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम पूर्णागिरी हिमांशु कफल्टिया, चम्पावत सदर अनिल चनयाल, पाटी रिंकू बिष्ट तथा लोहाघाट केएन गोस्वामी, सी ओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार तथा नायाब तहसीलदार पूर्णागिरी, पाती, लोहाघाट तथा चम्पावत मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, डीडीएमओ मनोज पांडे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पाण्डेय तथा भागवत प्रसाद पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।