आज उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 320

देहरादून। 11 सितंबर 2021- उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। आज प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले सामने…

3a468e617420f7047f712eb8be67b798

देहरादून। 11 सितंबर 2021- उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। आज प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले सामने आये है जबकि 23 मरीजों स्वस्थ हुए है। आज प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 320 है।

उत्तराखंड में वर्तमान तक कुल  343211 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से 329438 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 7389 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोडा में 3, बागेश्वर में 2, देहरादून में 5, चंपावत में 6, उत्तरकाशी में 8 नये लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।