shishu-mandir

Ranikhet :: नंदा महोत्सव के दौरान आयोजित होगी आनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

 रानीखेत, 11 सितंबर 2021 – नंदा देवी महोत्सव समिति समिती के तत्वावधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक संस्कृति को बढा़वा देने के उद्देश्य से रानीखेत तहसील क्षेत्र के बच्चों व अन्य आयुवर्ग के लिए आॅनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
 जिसमें 12 सितंबर को 1 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस व 4 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए एकल लोकनृत्य, 13 सितंबर को 7 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए, 14 सितंबर को 11से 15 वर्ष तक एकल लोकनृत्य,15 सितंबर को 10वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं  के लिए एकल लोक गीत प्रतियोगिता होगी। वहीं 30 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए मंगल गीत, शकुन आखर, धूलि अर्ग प्रतियोगिता तथा 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतिभागी प्रतियोगिता की अन्य जानकारी समिति सदस्य विमल सती से 9412908787 में सम्पर्क कर ले सकते हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan