जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा कोविड-19  वैक्सीनेशन हेतु चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान जारी है। जारी सूचना के अनुसार आज पैरा लीगल…

a98152697a9a1f5b5e516e87a3ca29a2

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा कोविड-19  वैक्सीनेशन हेतु चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान जारी है। जारी सूचना के अनुसार आज पैरा लीगल वालियंटर विनीता आर्या, नीमा बिनवाल द्वारा जिला बेतिया बिहार राज्य के 14 मजदूरों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में ले जाकर वैक्सीनेशन हेतु उनका रजिस्ट्रेशन कराते हुए वैक्सीन लगवाने में सहायता की गई।

पैरा लीगल वालंटियर हेमा लोहनी, आशा लोहनी द्वारा भी मजखाली, शीतलाखेत, कठपुढ़िया ,ज्योली में रह रहे नेपाली मूल के 24 मजदूरों को हवालबाग वैक्सीनेशन सेंटर ले जाकर   टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करवाते हुए सहयोग किया गया।

इसके साथ ही सदस्यों द्वारा आकाशवाणी, आर्मी गेट आदि स्थानों में जाकर आगामी लोक अदालत का प्रचार करते हुए आमजन को पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध, भ्रूण हत्या के विषय में भी जानकारी दी।