उत्तराखण्ड ब्रेकिंग- पूर्व मंत्री और विधायक प्रीतम भाजपा में शामिल

  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद फिर उत्तराखण्ड से ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यूकेडी से…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f
 

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद फिर उत्तराखण्ड से ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यूकेडी से जुड़े रहे और वर्तमान उत्तराखण्ड के धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। 

प्रीतम सिंह पूर्व में यूकेडी से विधायक रहे है और इस बार वह बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधायक का चुनाव जीते थे। बताया जा रहा है ​कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। प्रीतम सिंह पवार दूसरी निर्वाचित विधानसभा में मंत्री रह चुके है।  

उक्रांद के कददावर नेता रहे प्रीतम सिंह पवार के भाजपा में जाने के बाद राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। चुनाव पूर्व की रिहर्सल में अब भाजपा फ्रंट फुट में ​बै​टिंग करती दिख रही है।  बताते चले कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त हो रहा है।